नवरात्रि के आठवें दिन पहनें इस तरह की खूबसूरत साड़ियां

9 Oct 2024

नवरात्रि के आठवें दिन यानी महाअष्टमी का विशेष महत्व होता है, और इस दिन देवी महागौरी की पूजा की जाती है.

Credit: शनाया/इंस्टा

इस शुभ अवसर पर कई महिलाएं खासतौर पर पारंपरिक और खूबसूरत साड़ियां पहनकर देवी की पूजा-अर्चना करती हैं.

Credit:AI

यहां हम आपको कुछ खूबसूरत साड़ियों के बारे में बताएंगे जिसे आप नवरात्रि के अवसर पर कैरी कर सकती हैं.

Credit: जहान्वी/इंस्टा

सिल्क साड़ी का चुनाव महाअष्टमी पर एक शाही और भव्य लुक देता है. कांचीपुरम या बनारसी सिल्क साड़ियां इस दिन के लिए परफेक्ट मानी जाती हैं. गोल्डन बॉर्डर के साथ रेड या ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी आपको देवी महागौरी की पूजा के दौरान पारंपरिक और आकर्षक लुक देगी.

Credit:AI

बनारसी साड़ी नवरात्रि के अवसर पर एक क्लासिक ऑप्शन है. इस दिन आप पेस्टल शेड्स या फिर ट्रेडिशनल लाल और गोल्डन कॉम्बिनेशन वाली बनारसी साड़ी पहन सकती हैं, जो आपको बेहद रॉयल और ग्रेसफुल लुक देगी.

Credit: कियारा/इंस्टा

अगर आप हल्की और आरामदायक साड़ी पहनना चाहती हैं तो चंदेरी साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन है.  इसकी खूबसूरत कढ़ाई और हल्का फैब्रिक आपको नवरात्रि के दौरान न केवल स्टाइलिश बल्कि आरामदायक भी महसूस कराएगा.

Credit: कैटरीना/इंस्टा

कोटा डोरिया साड़ी अपनी खास बुनाई के कारण बेहद हल्की और आकर्षक लगती है. आप इसे पारंपरिक जूलरी के साथ पहनकर एक सॉफिस्टिकेटेड लुक पा सकती हैं.

Credit: कैटरीना/इंस्टा

पारंपरिक साड़ियों में कांजीवरम साड़ी एक अमूल्य धरोहर है. यह साड़ी महाअष्टमी के अवसर पर आपको एक भव्य और रिच लुक प्रदान करती है. कांजीवरम की गोल्डन बॉर्डर वाली रेड या पिंक साड़ी इस दिन के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.

Credit: जहान्वी/इंस्टा