श्वेता तिवारी के सूट्स पहनकर भाई को बांधे राखी, दिखेंगी सुंदर

7 Aug 2025

Credit:दीक्षा

राखी का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे लड़कियां ये सोचकर परेशान हो रही हैं कि आखिर वो इस खास दिन पर क्या पहनें?

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अगर आपने भी रक्षा बंधन की शॉपिंग अभी तक नहीं कि है तो श्वेता तिवारी की तरह स्टाइलिश सूट्स ट्राई कर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी के ये सूट्स एवरग्रीन होते हैं जिसे आप किसी भी मौके पर पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी का ये हैंड प्रिंटेड ब्लू सूट एकदम आपके त्योहार को परफेक्ट बना देगा. इस तरह का लुक कैरी करके आप श्वेता तिवारी की तरह खूबसूरत दिख सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इस तस्वीर में श्वेता ने सिम्पल व्हाइट चिकनकारी सूट को पलाज़ो के साथ स्टाइल किया है आप भी इसे खुले बाल और झुमके पहनकर स्टाइल कर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

ऐलीगेन्ट दिखने के लिए आप इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं. प्लेन सूट के साथ कंट्रास्ट दुपट्टा आपके लुक को बेहद खास बना देगा.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

त्योहार पर स्टनिंग दिखने के लिए आप यह फुल स्लीव्स का हैवी पीच कलर में चमकता हुआ सूट ट्राई कर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

कॉटन का फ्लोरल डिजाइनर सूट आपको कम्फर्ट के साथ ऐलीगेन्स भी देगा. आप इसे हल्के मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा