टीचर्स डे पर पहनें श्वेता तिवारी के स्टाइलिश सूट्स

4 Sep 2025

Credit:दीक्षा

टीचर्स डे पर अगर आप एलिगेंट और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो टीवी की स्टाइल क्वीन श्वेता तिवारी के सूट लुक्स आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकते हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी के सूट कलेक्शन ट्रेडिशनल टच के साथ मॉडर्न स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है जो कॉलेज से लेकर ऑफिस तक हर जगह टीचर्स डे जैसे मौके पर जंचेगा.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता पेस्टल शेड्स जैसे मिंट ग्रीन, बेबी पिंक और लैवेंडर में बेहद खूबसूरत लगती हैं. इस तरह के हल्के एम्ब्रॉयडरी वाले सूट टीचर्स डे के लिए सॉफ्ट और क्लासी लुक देंगे.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता अक्सर गोटा-पट्टी या जरी बॉर्डर वाले अनारकली सूट्स कैरी करती हैं.फ्लोई अनारकली आपको ट्रेडिशनल और रॉयल दोनों लुक देगा.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

लखनऊ की चिकनकारी का ग्रेस हर मौके पर अलग ही दिखता है. सफेद या हल्के पेस्टल शेड्स में चिकनकारी कुर्ता और दुपट्टा पहनकर आप सबका ध्यान खींच लेंगी.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

वहीं अगर आप स्टाइलिश ट्रेडिशनल आउटफिट की तलाश में हैं तो श्वेता तिवारी का सूट आपके लिए परफेक्ट हो सकता है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

सूट को आप साथ श्वेता की तरह मिनिमल ज्वेलरी और खुले बालों के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इसके साथ ही अपने सूट लुक को परफेक्ट बनाने के लिए सुंदर दुपट्टे भी कैरी कर सकती हैं. 

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा