अगर आप इस दुर्गा पूजा पर ट्रेडिशनल के साथ-साथ ग्लैमरस लुक भी पाना चाहती हैं, तो पलक तिवारी की ये साड़ी स्टाइल्स आपके लिए बेस्ट इंस्पिरेशन हो सकती हैं.
ऑफ-व्हाइट टिशू सिल्क साड़ी विद ब्रॉड बॉर्डर: इस साड़ी का रिच फेब्रिक और क्लासिक लुक इसे पूजा के लिए परफेक्ट बनाता है. ब्रॉड बॉर्डर साड़ी को एलीगेंट टच देता है. इसे गोल्ड जूलरी के साथ पेयर करें.
पिस्ता ग्रीन नेट साड़ी विद सीक्विन वर्क: अगर आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो ये नेट की सीक्विन वर्क वाली साड़ी बेस्ट है. लाइट मेकअप और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ इसे पहनें.
लाइटवेट प्लेन रेड शिमर साड़ी: लाल रंग दुर्गा पूजा का खास रंग होता है. पलक की रेड शिमर साड़ी सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक देती है. इसे वेस्टर्न टच के लिए बेल्ट के साथ भी पहन सकती हैं.
प्लेन ऑरेंज रफल साड़ी: अगर आप कुछ फंकी और मॉडर्न ट्राय करना चाहती हैं, तो ये ऑरेंज रफल साड़ी एक स्टाइल स्टेटमेंट बन सकती है. मिनिमल एक्सेसरीज के साथ लुक को बैलेंस करें.
ग्रीन एंड पिंक प्रिंटेड कॉटन साड़ी: यह साड़ी पूजा के दिन आरामदायक और ट्रेडिशनल लुक देने के लिए परफेक्ट है. ग्रीन-पिंक कॉम्बिनेशन आंखों को सुकून देता है और फेस्टिव मूड सेट करता है.