घर बैठे ही चाहिए पार्लर जैसा ग्लो, ट्राई करें ये आसान स्टेप्स

13 feb 2024

महिलाएं ग्लोइंग और बेदाग त्वचा पाने के लिए पार्लर में कई घंटों तक समय देती हैं.

Credit: बिंज इमेज

हालांकि वर्किंग महिलाओं के लिए इतना टाइम निकाल पाना मुश्किल होता है.

Credit: बिंज इमेज

ऐसे में हम आपको बताएंगे कि कैसे घर बैठे ही आप ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं.

Credit: बिंज इमेज

घर पर फेशियल करने से पहले अपने चेहरे की अच्छी तरह क्‍लीजिंग करें. इससे चेहरे पर बैठी गंदगी हट जाती है.

Credit: बिंज इमेज

इसके लिए पहले पानी से चेहरा साफ करें. बाद में शहद और एलोवेरा जेल लगाकर मसाज करें.

Credit: बिंज इमेज

वहीं इसके बाद चीनी और एलोवेरा जेल से स्क्रबिंग करें. इसके अलावा आप कॉफी और चीनी से भी स्क्रब कर सकते हैं.

Credit: बिंज इमेज

स्क्रब करने के बाद फेसपैक बनाकर लगाएं. इसके लिए हल्दी, बेसन, दूध और शहद को एक साथ मिलाएं और चेहरे पर लगाएं.

Credit: बिंज इमेज

इसे सूख जाने के बाद पानी से साफ कर ले. अब कॉटन की मदद से गुलाबजल लगाएं और कुछ देर बाद अपना मॉइश्चराइजर लगा लें.

Credit: बिंज इमेज

इस आसान तरीके से आप घर बैठे ही पार्लर जैसा ग्लो पा सकती हैं.

Credit: बिंज इमेज