क्या आप चाहती हैं कि कोरियाई लोगों या वहां के स्टार की तरह आपकी स्किन भी चमकती नजर आए? ऐसा होना मुमकिन है.
Credit: AI
इस काम में आपकी मदद करेंगा राइस वाटर. कोरिया के लोग अपने स्कीनकेयर रूटीन में राइस वाटर का जबर्दस्त इस्तेमाल करते हैं.
Credit: AI
राइस वाटर में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स फ्री रैडिकल्स से लड़ते हैं. चेहरे को झु्र्रियों से बचाते हैं और बढ़ती उम्र के असर को कम करते हैं.
Credit: AI
राइस वाटर विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होते हैं. इनके इस्तेमाल से आपकी स्किन प्राकृतिक रूप से चमकदार बन जाती है.
Credit: AI
राइस वाटर आपके पोर्स (Pores- रोम छिद्रों) को टाइट करता है. इससे आपकी स्किन चिकनी दिखती है.
Credit: AI
राइस वाटर में भरपूर मात्रा में अमीनो एसिड होता है. ये आपकी स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है, जिससे यह कोमल बनी रहती है.
Credit: AI
राइस वाटर को आप टोनर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके अलावा शहद या एलोवेरा के साथ मिला फेस मास्क भी बनाया जा सकता है.
Credit: AI