घर बैठे इस्तेमाल करें ये 5 हेयर मास्क, बचेगा सैलून का खर्च

11 Sept 2024 

आज कल हमारा लाइफस्टाइल इतना खराब हो गया है कि उसका असर हमारे झड़ते हुए बालों पर सीधा दिखाई देता है.

Credit:AI 

महिलाओं को हमेशा से स्वस्थ, मजबूत और चमकदार बाल पसंद आते हैं. लेकिन प्रदूषण की वजह से वह रूखे और बेजान बन जाते हैं.

Credit:AI 

आज हम आपको बताएंगे ऐसे 5 हेयर मास्क जिससे बालों में सैलून जैसी शाइन मिल सकती है.

Credit:AI 

अंडे के मास्क में प्रोटीन और बायोटिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आपके बालों को मजबूत बनाता है.  अंडे के मास्क का इस्तेमाल आधे बालों में आधें घंटे के लिए करें फिर से इसे ठंडे पानी से साफ कर लें.

Credit:AI 

केले बालों को नरिश करता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले केले को मैश कर लें और फिर 25 मिनट तक लगाकर साफ कर लें.  

Credit:AI 

दही में लैक्टिक एसिड होता है जो आपके बालों को सॉफ्ट और मजबूत बनाता है. दही को बालों पर अच्छे से लगाकर आधे घंटे में साफ कर लें. इससे भी बाल चमकदार और सॉफ्ट बनते हैं.

Credit:AI 

नारियल के पानी के मास्क से बालों को हाइड्रेट किया जा सकता है और रूखेपन से भी बचाया जा सकता है. इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में एक बार 40 मिनट के लिए कर सकते हैं.

Credit:AI 

शहद और  नींबू के मास्क में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो आपके बालों को डैमेज होने से बचाते हैं और नींबू में विटामिन सी पाया जाता है, जो डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाता है

Credit:AI