चावल का पानी (Rice Water) कोरियन स्किनकेयर में सदियों से इस्तेमाल होता आ रहा है. यह स्किन को ग्लोइंग, स्मूद और यंग दिखाने में मदद करता है.
अगर आप भी कोरियन स्किन पाना चाहते हैं, तो चावल के पानी को सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है. नीचे बताया गया है कि इसे कैसे बनाएं और इस्तेमाल करें.
चावल का पानी एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है. इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें. यह चेहरे की गहराई से सफाई करता है, एक्स्ट्रा ऑयल हटाता है और स्किन को फ्रेश व सॉफ्ट बनाता है.
चावल का पानी पोर्स को टाइट करने और स्किन टोन को बैलेंस करने में बेहद असरदार है. एक कॉटन पैड लें, उसमें चावल का पानी भिगोकर चेहरे पर लगाएं. नियमित रूप से इस्तेमाल करने से स्किन स्मूद, क्लियर और हेल्दी दिखने लगती है.
अगर आपकी स्किन जल्दी ड्राय हो जाती है तो चावल का पानी एक बेहतरीन फेस मिस्ट है. इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर दिन में 2-3 बार चेहरे पर छिड़कें. यह स्किन को हाइड्रेटेड रखता है, गर्मी में ठंडक देता है और इंस्टेंट फ्रेशनेस भी लाता है.
आप अपने फेस पैक जैसे बेसन, मुल्तानी मिट्टी या एलोवेरा जेल में चावल का पानी मिलाकर उसका प्रभाव और बढ़ा सकते हैं. यह पैक स्किन से डलनेस हटाकर नैचुरल ब्राइटनेस लाता है. हफ्ते में 2 बार लगाने से स्किन सॉफ्ट, क्लियर और ग्लोइंग बनती है.
अगर आपकी स्किन धूप में झुलस गई है या टैन हो गई है तो चावल का पानी उसे शांत करने में मदद करता है. यह स्किन की रेडनेस और जलन को कम करता है और धीरे-धीरे स्किन टोन को नॉर्मल करता है. नियमित इस्तेमाल से टैनिंग भी काफी हद तक कम हो जाती है.
चावल के पानी में मौजूद विटामिन्स, मिनरल्स और ऐंटीऑक्सिडेंट्स स्किन को गहराई से पोषण देते हैं. यह डलनेस हटाकर स्किन को नेचुरल तरीके से ब्राइट करता है. इसका लगातार उपयोग स्किन की चमक और निखार को बढ़ाता है.
चावल का पानी स्किन में कोलेजन को बढ़ावा देता है जिससे स्किन यंग और टाइट बनी रहती है. यह झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता है और एजिंग प्रोसेस को स्लो करता है. उम्र के साथ स्किन में जो ढीलापन आता है, उसे कंट्रोल करने में यह काफी कारगर है.