25 july 2025
मॉनसून सीजन में हेयरफॉल और फ्रीजीनेस की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं.
अगर आप भी बालों से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या से परेशान रहते हैं तो आप गुड़हल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गुड़हल के फूल में मौजूद विटामिन C, अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को झड़ने से रोकते हैं उन्हें घना और चमकदार बनाते हैं.
गुड़हल का हेयर मास्क बनाने के लिए कुछ गुड़हल की पत्तियां और फूल लें और इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें.
अब इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल या दही मिलाएं और बालों में जड़ों से सिरे तक लगा लें.
ये मास्क बालों को डीप कंडीशन करता है और नैचुरल शाइन लाता है.