जया किशोरी की तरह चमकदार स्किन के लिए ट्राई करें ये होममेड स्प्रे

24 oct 2025

Credit:दीक्षा

कथावाचक जया किशोरी अपनी सादगी और खूबसूरती के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं.

जया किशोरी के चेहरे पर दिखने वाली चमक कई लोगों को आकर्षित करती है.ऐसे में हर कोई उनका ब्यूटी सीक्रेट जानना चाहता है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में जया किशोरी ने अपनी इस ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट रिवील किया है. बता दें कि यह कोई महंगा कॉस्मेटिक प्रोडक्ट नहीं बल्कि एक साधारण नेचुरल होममेड स्प्रे है.

जया किशोरी के नेचुरल होममेड स्प्रे को बनाने के लिए आपको ज्यादा चीजों और टाइम की जरूरत नहीं पड़ती है. बस आपको चावल की जरूरत है.

जया किशोरी ग्लोइंग और टाइट स्किन को मेंटेन रखने के लिए राइस वॉटर का इस्तेमाल करती हैं.

जया किशोरी साफ चावल को पानी में उबालती हैं और पानी को जलने देने से पहले ही उसे गैस से नीचे उतार लेती हैं. ठंडा करके इस पानी को एक बोतल में भरकर रख लेती हैं.

राइस वॉटर को एक नेचुरल टोनर और ग्लो बूस्टर माना जाता है. इसमें ऐमिनो एसिड, विटामिन B और विटामिन E जैसे पोषक तत्व होते हैं जो त्वचा को अंदर से पोषण देकर उसकी प्राकृतिक चमक बढ़ाते हैं.

चावल में मौजूद फेरुलिक एसिड और एलैंटॉइन स्किन टोन को एक समान बनाते हैं और डार्क स्पॉट्स को धीरे-धीरे हल्का करने में मदद करते हैं.

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से स्किन की प्रोटेक्शन करते हैं जिससे झुर्रियां देर से आती हैं.