रक्षा बंधन का त्योहार नजदीक है. ऐसे में अगर आपने अभी तक कपड़ों की शॉपिंग नहीं कि है तो आप चिकनकारी के सूट्स खरीद सकते हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
यहां हम आपको कुछ ऐसे चिकनकारी सूट्स के बारे में बताएंगे जिसे आप अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
इस तस्वीर में श्वेता तिवारी ने पिंक कलर का चिकनकारी सूट कैरी किया है जो त्योहार के दिनों पर अच्छा लगेगा.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
रक्षा बंधन के लिए इस तरह का येलो चिकनकारी सूट भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसके साथ आप मैचिंग दुप्ट्टा और व्हाइट ट्राउजर कैरी कर सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
वहीं अगर आप सिंपल लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह का व्हाइट चिकनकारी सूट पहन सकती हैं. इसके साथ आप ऑक्सी-डाइजड ज्वैलरी पहन सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
वहीं एक यूनिक लुक पाने के लिए आप इस पैटर्न का भी चिकनकारी सूट कैरी कर सकती हैं. सूट के साथ लाइट मेकअप और खुले बालों में आप एक परफेक्ट लुक पा सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा