गर्मियों में सत्तू से बनी इन रेसेपीज को करें ट्राई, शरीर को मिलेगी ठंडक

28 May 2025

गर्मियों में शरीर को ठंडक और ऊर्जा बनाए रखना बहुत जरूरी होता है. सत्तू, जो कि भूने हुए चने या अनाज का पाउडर होता है, ठंडक देने वाला और पौष्टिक विकल्प है.

Picture Credit: AI

इसे खाने या पीने के कई तरीके हैं जो न सिर्फ शरीर को ताजगी देते हैं बल्कि आपको दिन भर एक्टिव भी रखते हैं. यहां कुछ आसान और स्वादिष्ट सत्तू रेसिपीज़ दी गई हैं जिन्हें आप इस गर्मी में जरूर ट्राई करें.

Picture Credit: AI

सत्तू का ठंडा शरबत: सत्तू को पानी या छाछ में घोलें, उसमें भुना जीरा, नींबू का रस, काला नमक और थोड़ी मिठास मिलाएं. यह शरबत गर्मियों में शरीर को ठंडक और ऊर्जा देता है.

Picture Credit: AI

सत्तू का सलाद: सत्तू को कटे हुए खीरे, टमाटर, प्याज और नींबू के रस के साथ मिलाएं. यह सलाद ताज़गी देता है और शरीर को ठंडक पहुंचाता है.

Picture Credit: AI

सत्तू कूलर: सत्तू को ठंडे पानी में भुना जीरा, काला नमक और नींबू के रस के साथ मिलाकर पुदीना डालें. यह ड्रिंक गर्मी में शरीर को ठंडक और ताजगी प्रदान करता है.

Picture Credit: AI