चेहरे से झाइयां कम करने लिए आजमाएं ये तरीके

2 Sep 2025

Credit:दीक्षा

झाइयां अक्सर चेहरे पर सूरज की रोशनी, हार्मोनल बदलाव या जेनेटिक कारणों से हो जाती हैं.

झाइयों को पूरी तरह हटाना आसान नहीं होता लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों और स्किनकेयर आदतों से इन्हें हल्का और कम किया जा सकता है.

नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं. ऐसे में शहद या गुलाब जल में नीबू का रस मिलाकर चेहरे पर हफ्ते में दो बार लगाकर 10 मिनट में धो लें.

एलोवेरा जेल में मौजूद अलोइन पिग्मेंटेशन कम करता है. रात में सोने से पहले शुद्ध एलोवेरा जेल लगाकर छोड़ दें.

कच्चा आलू में एंजाइम होते हैं जो डार्क स्पॉट और झाइयां हल्की करते हैं. आलू का स्लाइस काटकर चेहरे पर रगड़ें या उसका रस लगाएं.

बटरमिल्क में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को चमकदार और दाग-धब्बे हल्के करता है. कॉटन की मदद से झाइयों पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें.

झाइयों का सबसे बड़ा कारण UV rays हैं. रोजाना बाहर निकलने से पहले कम से कम SPF 30 सनस्क्रीन लगाएं.

इसके अलावा विटामिन C और E से भरपूर फल (आंवला, संतरा, पपीता, टमाटर, बादाम) खाएं. पानी ज्यादा पिएं ताकि स्किन हाइड्रेट रहे.