लिपस्टिक को पूरे दिन टिकाए रखने के लिए ट्रॉय करें ये हैक्स

4 August 2025

Credit: निष्ठा 

अगर आपकी लिपस्टिक थोड़ी देर में ही धुंधली हो जाती है या खाने-पीने के बाद गायब हो जाती है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं. कुछ आसान से मेकअप हैक्स की मदद से आप अपनी लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाए रख सकती हैं.

डेड स्किन हटाने के लिए लिप्स को हल्के हाथों से स्क्रब करें. इससे लिपस्टिक बेहतर तरीके से लिप्स पर सेट होती है और फिनिश भी स्मूद आता है.

लिप्स को मॉइश्चराइज करना न भूलें. ड्राय लिप्स पर लिपस्टिक जल्दी क्रैक होती है। अच्छे लिप बाम का इस्तेमाल करके बेस तैयार करें.

लिपस्टिक लगाने से पहले लिप प्राइमर या थोड़ा सा कंसीलर लगाएं. इससे लिपस्टिक को टिकने में मदद मिलेगी और शेड भी ज़्यादा उभरकर आएगा.

लिप लाइनर से होंठों की सीमा तय करें और अंदर की तरफ हल्का भराव करें. यह लिपस्टिक को फैलने से रोकेगा और उसे लंबे समय तक टिकाए रखेगा.   

पहली परत लगाने के बाद टिशू से हल्के हाथों से लिप्स को दबाएं और फिर दोबारा लिपस्टिक लगाएं. यह लेयरिंग टेक्निक लोंग-लास्टिंग असर देती है.

लिपस्टिक के ऊपर हल्का ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं. इससे लिपस्टिक सेट हो जाती है और स्मज होने की संभावना कम हो जाती है.

मैट लिपस्टिक ज्यादा समय तक टिकती है. क्रीम बेस्ड या ग्लॉसी लिपस्टिक की बजाय लॉन्ग-लास्टिंग मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.