44 की उम्र में श्वेता तिवारी के जैसी हल्की साड़ियां करें ट्राई

16 July 2025

टीवी की फेवरेट स्टार श्वेता तिवारी न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने ग्लैमरस और ग्रेसफुल फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

44 की उम्र में भी उनका हर लुक महिलाओं को इंस्पायर करता है. खास तौर पर उनकी हल्की और एलीगेंट साड़ियों की पसंद आज की मॉडर्न महिलाओं के लिए एक परफेक्ट फैशन गाइड बन चुकी है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अगर आप भी श्वेता तिवारी जैसी स्टाइलिश और आरामदायक साड़ियां पहनना चाहती हैं, तो यहां हम आपको कुछ शानदार ऑप्शन्स दे रहे हैं जिन्हें आप अपने वॉर्डरोब में ज़रूर शामिल करें.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

पिंक रंग की सिल्क साड़ी श्वेता की पर्सनैलिटी की तरह ही सॉफ्ट और क्लासी लुक देती है. इसे आप फेस्टिवल्स या फॉर्मल फंक्शंस में पहन सकती हैं. मिनिमल जूलरी के साथ यह साड़ी आपको ग्रेसफुल लुक देगी.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

रेड रंग हमेशा से ही अट्रैक्शन का केंद्र रहा है. जॉर्जेट फैब्रिक की यह साड़ी हल्की और फ्लोई होती है, जो फिगर को खूबसूरती से हाईलाइट करती है. 44 की उम्र में भी यह साड़ी आपको यंग और ग्लैमरस लुक दे सकती है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अगर आप दिन में किसी आउटिंग या कैज़ुअल गेट-टुगेदर में जा रही हैं, तो स्काय ब्लू कलर की प्रिंटेड साड़ी एक परफेक्ट चॉइस है. यह फ्रेश और यंग लुक देती है और गर्मी के मौसम में बेहद आरामदायक रहती है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

येलो कलर पॉजिटिविटी और एनर्जी का प्रतीक होता है. कॉटन की यह प्लेन साड़ी खासतौर पर गर्मियों में बहुत सुकून देती है. इसे आप डेली वियर से लेकर हल्के फेस्टिव मौकों पर भी स्टाइल कर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

व्हाइट कलर में हल्की एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी बेहद शालीन और स्टाइलिश लगती है. यह लुक आपको श्वेता जैसी सोबर और रॉयल अपील देगा. इसे आप ईवनिंग फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा