स्किन को टाइट रखने के लिए रोज सुबह ऐसे करें Ice फेशियल

28 Jan 2025

आइस फेशियल त्वचा को टाइट और ग्लोइंग बनाए रखने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है. यह त्वचा को न केवल ठंडक देता है बल्कि झुर्रियां, फाइन लाइन्स और पफीनेस को भी कम करता है.

Credit:AI

रोज सुबह आइस फेशियल करना आपकी स्किन को फ्रेश और हेल्दी बनाए रख सकता है.

Credit:AI

सबसे पहले अपने चेहरे को माइल्ड क्लींजर से धोकर साफ करें. गंदगी और तेल हटाने के बाद स्किन पर आइस फेशियल करें.

Credit:AI

साधारण पानी के बजाय गुलाबजल, एलोवेरा जूस या खीरे के रस को आइस ट्रे में जमाएं. ये प्राकृतिक इंग्रीडिएंट्स त्वचा के लिए ज्यादा असरदार होते हैं.

Credit:AI

एक साफ कपड़े में आइस क्यूब को लपेटकर हल्के हाथों से अपने चेहरे और गर्दन पर मसाज करें. इसे गोलाई में 2-3 मिनट तक घुमाएं.

Credit:AI

आंखों के नीचे की पफीनेस और डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए आइस क्यूब को हल्के हाथों से इस हिस्से पर लगाएं.

Credit:AI

आइस फेशियल के बाद एक हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा को हाइड्रेशन मिले और वह फ्रेश बनी रहे.

Credit:AI

रोज सुबह आइस फेशियल करने से त्वचा टाइट और चमकदार बनती है. इसे अपनी डेली स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें.

Credit:AI

आइस फेशियल स्किन को टाइट बनाता है. पिंपल्स और एक्ने कम करता है.ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर ग्लो लाता है.डार्क सर्कल्स और पफीनेस को दूर करता है.

Credit:AI