आइस फेशियल त्वचा को टाइट और ग्लोइंग बनाए रखने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है. यह त्वचा को न केवल ठंडक देता है बल्कि झुर्रियां, फाइन लाइन्स और पफीनेस को भी कम करता है.
Credit:AI
रोज सुबह आइस फेशियल करना आपकी स्किन को फ्रेश और हेल्दी बनाए रख सकता है.
Credit:AI
सबसे पहले अपने चेहरे को माइल्ड क्लींजर से धोकर साफ करें. गंदगी और तेल हटाने के बाद स्किन पर आइस फेशियल करें.
Credit:AI
साधारण पानी के बजाय गुलाबजल, एलोवेरा जूस या खीरे के रस को आइस ट्रे में जमाएं. ये प्राकृतिक इंग्रीडिएंट्स त्वचा के लिए ज्यादा असरदार होते हैं.
Credit:AI
एक साफ कपड़े में आइस क्यूब को लपेटकर हल्के हाथों से अपने चेहरे और गर्दन पर मसाज करें. इसे गोलाई में 2-3 मिनट तक घुमाएं.
Credit:AI
आंखों के नीचे की पफीनेस और डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए आइस क्यूब को हल्के हाथों से इस हिस्से पर लगाएं.
Credit:AI
आइस फेशियल के बाद एक हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा को हाइड्रेशन मिले और वह फ्रेश बनी रहे.
Credit:AI
रोज सुबह आइस फेशियल करने से त्वचा टाइट और चमकदार बनती है. इसे अपनी डेली स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें.
Credit:AI
आइस फेशियल स्किन को टाइट बनाता है. पिंपल्स और एक्ने कम करता है.ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर ग्लो लाता है.डार्क सर्कल्स और पफीनेस को दूर करता है.
Credit:AI