6 August 2025
ग्लोइंग स्किन हर किसी की चाहत होती है, लेकिन हर बार महंगे प्रोडक्ट्स और फेशियल्स पर पैसे खर्च करना जरूरी नहीं. अगर आप हर दिन सुबह सिर्फ 5-10 मिनट स्किन केयर में लगाएं, तो आपकी स्किन भी नेचुरली ब्राइट और हेल्दी दिखने लगेगी.
सुबह उठते ही चेहरे पर गुलाबजल स्प्रे करने से त्वचा तरोताज़ा हो जाती है. यह स्किन के pH को बैलेंस करता है और ग्लो लाने में मदद करता है.
एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है और दाग-धब्बे कम होते हैं. यह नैचुरल ग्लो के लिए एक बेहतरीन उपाय है.
रुई में कच्चा दूध लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं. यह स्किन को क्लीन करता है और डेड स्किन हटाता है जिससे ग्लो आता है.
शहद एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इसे सुबह चेहरे पर लगाने से त्वचा को पोषण मिलता है और नेचुरल ग्लो आता है.
खीरे का रस चेहरे पर लगाने से त्वचा ठंडी रहती है और सूजन या डार्क सर्कल जैसी समस्याओं में राहत मिलती है.
नींबू में विटामिन C होता है जो स्किन ब्राइट करता है. शहद के साथ मिलाकर लगाने से पिग्मेंटेशन में सुधार होता है.