ऑफिस लुक के लिए बेस्ट है ऐश्वर्या राय का ये फॉर्मल लुक

31 Oct 2025

Credit:दीक्षा

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने हाल ही में ब्लैक फॉर्मल लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

Credit:ऐश्वर्या राय/इंस्टा

ऐश्वर्या 51 साल की हैं लेकिन उनका स्टाइल और अंदाज आज भी लोगों को इंप्रेस करता है.

Credit:ऐश्वर्या राय/इंस्टा

इसका लेटेस्ट सबूत ऐश्वर्या की लेटेस्ट तस्वीरें हैं जिसमें वह ऑल ब्लैक फॉर्मल लुक में नजर आ रही हैं. इस लुक में ऐश्वर्या को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.

Credit:ऐश्वर्या राय/इंस्टा

ऐश्वर्या ने ब्लैक ब्लेजर और मैचिंग ट्राउजर के साथ मिनिमल शर्ट स्टाइल किया है जिससे उनका लुक सुपर स्टाइलिश नजर आ रहा है.

Credit:ऐश्वर्या राय/इंस्टा

इस तस्वीर में ऐश्वर्या ने लाइट मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और ओपन हेयर रखकर अपने फॉर्मल लुक को नैचुरल और प्रोफेशनल टच दिया है.

Credit:ऐश्वर्या राय/इंस्टा

ऐश्वर्या ने ब्लैक पंप्स के साथ अपना फॉर्मल लुक कंप्लीट किया है जो हर ऑफिस वियर के लिए टाइमलेस ऑप्शन हो सकता है.

Credit:ऐश्वर्या राय/इंस्टा

अगर आप ऑफिस मीटिंग या इंटरव्यू के लिए क्लासी और कॉन्फिडेंट लुक चाहती हैं तो ऐश्वर्या का ये स्टाइल आइडिया जरूर ट्राई कर सकती हैं.

Credit:ऐश्वर्या राय/इंस्टा