उम्र के साथ हर व्यक्ति में कुछ ना कुछ बदलाव देखने को मिलता है.
Credit: बिंज इमेज
वहीं, कुछ लोग सोचते हैं कि जीवनभर इंसान की पर्सनैलिटी एक समान रहती है.
Credit: बिंज इमेज
हालांकि, रिसर्च के मुताबिक ये माना गया है कि उम्र के साथ व्यक्ति की पर्सनैलिटी में बदलाव आते हैं.
Credit: बिंज इमेज
खासकर, महिलाओं के जीवन में उम्र का हर दौर एक नया बदलाव लेकर आता है.
Credit: बिंज इमेज
उम्र के मध्य यानी 35 के बाद महिलाओं में पुरुषों की तुलना में बड़ा बदलाव आता है.
Credit: बिंज इमेज
जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती जाती है, विशेष रूप से 35 से 55 के बीच तब उनमें आत्म-विश्वास बढ़ता जाता है.
Credit: बिंज इमेज
जबकि पुरुषों में ऐसा बहुत धीमे-धीमे होता है.
Credit: बिंज इमेज
40 से 65 साल के बीच की उम्र में कुछ लोग इमोशनली स्ट्रांग बन जाते हैं.
Credit: बिंज इमेज
गोल्डन इयर यानी 60 की उम्र के बाद इंसान के अंदर अनुभव आ जाता है.
Credit: बिंज इमेज