टूटते बालों की समस्या का समाधान है रसोई में रखीं ये चीजें

12 may 2024

आज के खराब लाइफस्टाइल और मौसम की  वजह से बालों को संभाल का रखना बहुत मुश्किल है.

credit:AI

टूटटे बालों से निजात पाने के लिए आप अपनी रसोई में मौजूद चीजों की मदद ले सकती हैं.

credit:AI

आपकी रसोई में मौजूद कई नेचुरल चिजें आपके बालों के ग्रोथ में काफी मदद कर सकतीं है.

credit:AI

ऐसे में आज हम आपको कुछ नेचुरल चींजों के नाम बताएंगे जो आपके हेयर ग्रोथ में मदद कर सकते हैं

credit:AI

राइस वाटर - 1 कप चावल को 3 कप पानी में भिगों दें उसके बाद उसको उबाल कर ठंडा कर ले , फिर पानी को छान के स्टोर करके रखें और रोज बालों पर लगाए इससे आपके बाल मजबूत बन सकते हैं.

credit:AI

प्याज़ का तेल - प्याज़ को छील कर उसको काट के उबाल लें और उसमे अपनी पसंद का तेल डाल  कर ठंडा कर ले. शैम्पू करने से 20 मिनट पहले लगाए इससे आपके बालों में चमक आएगी

credit:AI

इस नुस्खे  को अपनाने से आपके बाल  मजबूत और अच्छे बन सकते हैं , ज्यादा जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.

credit:AI

यूपी तक इनमें से किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है.

credit:AI