टॉक्सिक रिलेशनशिप में दिखते हैं ये लक्षण

16 July 2025

रिश्ते प्यार, समझदारी और आपसी सम्मान पर टिके होते हैं, लेकिन जब यही रिश्ता आपकी मानसिक शांति छीनने लगे, तो ज़रूरी है कि आप सतर्क हो जाएं. कई बार लोग टॉक्सिक रिलेशनशिप में होते हैं, लेकिन उन्हें इसका एहसास ही नहीं होता.

Picture Credit: AI

धीरे-धीरे ये रिश्ता इंसान की आत्मविश्वास, मानसिक सेहत और खुश रहने की क्षमता को खत्म कर देता है. ऐसे में इन रिश्तों की पहचान करना और सही समय पर कदम उठाना बेहद जरूरी हो जाता है.

Picture Credit: AI

लगातार कंट्रोल करने की कोशिश: पार्टनर हर चीज में दखल देता है, आप क्या पहनें, किससे मिलें, कहां जाएं हर चीज पर उसकी मर्ज़ी चलती है.

Picture Credit: AI

भावनात्मक या मानसिक दबाव: आपकी भावनाओं की कद्र नहीं की जाती. बार-बार अपमान, ताने या गिल्ट ट्रिपिंग की आदत होती है.

Picture Credit: AI

ट्रस्ट की कमी और हर समय शक: बिना वजह कॉल्स चेक करना, लोकेशन पूछना, सोशल मीडिया पर नजर रखना. भरोसे की जगह सिर्फ़ शक होता है.

Picture Credit: AI

ट्रस्ट की कमी और हर समय शक: बिना वजह कॉल्स चेक करना, लोकेशन पूछना, सोशल मीडिया पर नजर रखना. भरोसे की जगह सिर्फ़ शक होता है.

Picture Credit: AI

खुशियों से ज़्यादा तनाव: अगर उस रिश्ते में रहने से ज़्यादा थकान, गुस्सा और दुख महसूस होता है तो वो रिश्ता जहर बन चुका है.

Picture Credit: AI

हमेशा आप ही गलत साबित होते हैं: चाहे गलती जिसकी भी हो, दोष हमेशा आपको ही दिया जाता है और माफी भी आपसे ही मांगी जाती है.

Picture Credit: AI

क्या करें अगर आप ऐसे रिश्ते में हैं?खुद को समझें और अपनी वैल्यू पहचानें. किसी भरोसेमंद दोस्त या प्रोफेशनल से बात करें.

Picture Credit: AI