किडनी खराब होने पर चेहरे पर दिखते हैं ये लक्षण

15 Aug 2025

Credit:लक्की बंसल

शरीर को चलाने के लिए किडनी का स्वस्थ होना बेहद जरूरी होता है. यह हमारे शरीर से वेस्ट प्रोडक्ट्स को यूरिन के जरिए बहार निकालने में मदद करता है.

जब किडनी खराब होने लगती है तो चेहरे पर कई लक्षण नजर आने लगते हैं. आज हम इसी के बारे में आपको बताएंगे.

शरीर में पानी की कमी की वजह से होंठ सूखने लगते हैं जो संकेत देते हैं कि आपकी किडनी धीरे-धीरे खराब हो रही है.

अगर आपके चेहरे पर सूजन आती है तो आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए क्योंकि यह किडनी के खराब होने का संकेत है.

जब किडनी शरीर के अंदर के टॉक्सिन्स को बाहर नहीं निकाल पाता तो ये टॉक्सिन्स ब्लड में मिक्स होने लगते हैं जिसके कारण मुंह से बदबू आने लगती है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अपने डॉक्टर से जरूर बात करें.  

आंखों के नीचे डार्क सर्कल होना भी संकेत देता है की आपकी किडनी खराब हो रही है. आपको इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए.

चेहरे की स्किन अगर पीली नजर आने लगती है तो इसका मतलब ये है कि आपकी किडनी हेल्दी नहीं है. ऐसे में आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

बता दें कि यह जानकारी सामान्य सूचना पर आधारित है. किसी भी तरह की समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह जरुर लें.