7 August 2025
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, हमारे शरीर और त्वचा में भी बदलाव आने लगते हैं. चेहरे पर झुर्रियां, ढीलापन और थकान के लक्षण सबसे पहले नजर आने लगते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बढ़ती उम्र के असर को धीमा करना आपके हाथ में है? कुछ खास पोषक तत्वों से भरपूर सुपरफूड्स को अपनी डेली डाइट में शामिल कर आप उम्र के प्रभाव को कम कर सकते हैं. ये फूड्स न सिर्फ स्किन को हेल्दी बनाए रखते हैं, बल्कि बुढ़ापे की रफ्तार को भी कम करते हैं.
अवोकाडो में हेल्दी फैट्स, विटामिन E और C भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेटेड रखते हैं और झुर्रियों को कम करने में सहायक होते हैं.
बेरीज एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं जो स्किन सेल्स को फ्री रेडिकल्स से बचाती हैं, जिससे स्किन जवां बनी रहती है.
नट्स और बीज (बादाम, अखरोट, चिया सीड्स) जैसे सुपरफूड्स ओमेगा-3 फैटी एसिड, जिंक और विटामिन्स का बेहतरीन स्रोत हैं जो स्किन की इलास्टिसिटी बनाए रखते हैं.
टमाटर में लाइकोपीन नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है जो त्वचा को UV किरणों से बचाता है और एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करता है.
ग्रीन टी में पॉलीफेनॉल्स होते हैं जो त्वचा की मरम्मत करते हैं और झुर्रियों के गठन को रोकते हैं.
फैटी फिश में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं जो स्किन को अंदर से पोषण देते हैं और सूजन को कम करते हैं.
डार्क चॉकलेट में फ्लैवोनॉयड्स पाए जाते हैं जो ब्लड सर्कुलेशन सुधारते हैं और त्वचा को सूरज की किरणों से बचाते हैं.
गाजर और मीठे आलू में बीटा-कैरोटीन होता है जो शरीर में विटामिन A में बदलकर स्किन की चमक बनाए रखने में मदद करता है.