लिपस्टिक के सही रंग का चुनाव स्किन टोन को और भी निखार सकता है. चाहे हल्का हो या गहरा, कुछ शेड्स हर स्किन टोन पर खूबसूरत लगते हैं और आपके लुक को कंप्लीट करते हैं.
Picture Credit: AI
न्यूड शेड्स: न्यूड लिपस्टिक हर स्किन टोन के लिए परफेक्ट होती है, खासकर जब इसे रोज़ाना इस्तेमाल करना हो. यह सॉफ्ट और नेचुरल लुक देती है.
Picture Credit: AI
कोरल और पीच: इन शेड्स की लिपस्टिक हल्की गर्मी और चमक प्रदान करती है, और ये गहरे से लेकर हल्के स्किन टोन पर समान रूप से अच्छी लगती है.
Picture Credit: AI
मॉव और पिंक: पिंक और मॉव शेड्स किसी भी स्किन टोन पर सूट करते हैं, ये एक फ्रेश और यंग लुक देते हैं.
Picture Credit: AI
रेड: रेड लिपस्टिक हर स्किन टोन पर क्लासिक और एलिगेंट लुक देती है, खासकर जब इसे सही शेड में चुना जाए.
Picture Credit: AI
बरगंडी और प्लम: यह गहरे स्किन टोन पर खूबसूरती से खिलता है और एक ग्लैमरस और ड्रामेटिक लुक देता है.
Picture Credit: AI
ब्राउन और ब्रिक: इन शेड्स को हल्के से लेकर गहरे स्किन टोन तक हर कोई आसानी से कैरी कर सकता है. ये शेड्स खासतौर पर विंटर में अच्छे लगते हैं.
Picture Credit: AI