उत्तर प्रदेश का आगरा शहर ताजमहल के लिए विश्व प्रसिद्ध है.
Credit: AI
ऐसे में अगर आप ताजमहल का दीदार करने जा रहे हैं तो आगरा के ये मार्केट एक्सप्लोर कर सकते हैं.
Credit: AI
अमीनाबाद बाजार- यह लखनऊ का ऐसा बाजार है, जहां पर सब कुछ मिलता है. दरअसल इस बाजार में महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े और जवान सबकी जरूरतों का सामान मिलता है.
Credit: AI
किनारी बाजार- यहां थोक के भाव सामान मिलता है. यह आगरा की टॉप मार्केट में से एक है.
Credit: AI
शाह मार्केट- आगरा के संजय प्लेस बाजार के पास मौजूद शाह मार्केट थोक और खुदरा सामनों की बिकरी के लिए काफी फेमस है. यहां आप कपड़े कम दामों पर खरीद सकते हैं.
Credit: AI
बेगम बाज़ार- यह बाजार सोने और चांदी के गहनों के लिए एक लोकप्रिय स्थान है. यहां आपको पारंपरिक भारतीय गहनों की एक विस्तृत श्रृंखला मिलेगी.
Credit: AI
राजा की मंड़ी- इस बाजार में आप कपड़े, ज्वेलरी, घरेलू सामान और बहुत कुछ खरीद सकते हैं. यहां सबसे ज्यादा पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है.
Credit: AI