26 july 2025
पति-पत्नी का रिश्ता बेहद खास होता है. पति की कामयाबी के पीछे उसकी पत्नी का बड़ी भूमिका होती है.
शास्त्रों में पत्नी को लक्ष्मी माना जाता है. पत्नी की पूजा, भक्ति और अच्छी सोच से परिवार और पति की किस्मत बदल जाती है.
यहां हम आपको एक पत्नी की कुछ ऐसी अच्छी आदतों के बारे में बताएंगे जिनकी वजह से पति की किस्मत चमकती है.
अगर पत्नी रोज श्रद्धा से पूजा-पाठ करती है तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहता है. इससे मन को शांति मिलती है और पति के रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं.
सुबह स्नानादि के बाद तुलसी को पानी देना और पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. इससे मन और घर दोनों शुद्ध होते हैं. घर की सुख-संपन्नता में वृद्धि होती है.
रोज शाम को तुलसी के पौधे के पास देसी घी का दीपक जलाने से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और घर में लक्ष्मी जी का वास होता है.
सुबह-सुबह कुमकुम मिला पानी भगवान सूर्य को चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है. इससे सेहत अच्छी रहती है और पति का सम्मान और असर बढ़ता है.
पत्नी जब खुश रहती है, तो उसका असर पूरे परिवार और खासकर पति के भाग्य पर पड़ता है. इससे पति का आत्मविश्वास, हौसला और किस्मत मजबूत होती है.