तापमान पहुंचा 48 डिग्री के पार, जानें कैसे रखना है अपना ख्याल?

29 may 2024

भीषण गर्मी का सितम हर तरफ देखने को मिल रहा है.

credit:AI

इस साल गर्मी ने सारी सीमा पार कर दी हैं कई शहरों में तापमान 45 -49डिग्री तक पहुंच चुका है.

credit:AI

ऐसे में सेहत का का खास ख्याल रखने की जरूरत है.

credit:AI

धूप में निकलना मतलब सेहत खराब करना ,ऐसे में ज्यादा से ज्यादा घर में ही रहें.

credit:AI

अगर धूप में निकलने की जरुरत पड़ रही है तो अपने मुंह को पूरे तरीके से ढक के निकलें.

credit:UP tak

गर्मी में शरीर को हाइड्रेट रखना जरूरी होता है, इसीलिए एक दिन में कम से कम 4-5 लीटर पानी पिएं.

credit:AI

गर्मी में उन चींजो का सेवन करना चाहिए जिनकी तासीर ठंडी रहती है  ऐसे में सत्तू ,कच्चा प्याज और कच्चे आम का पन्ना को जरूर अपने डाइट में शामिल करें.

credit:AI