करवा चौथ पर स्टाइल करें अक्षरा सिंह की ये साड़ियां

11 Sep 2025

Credit:दीक्षा

करवा चौथ जैसे खास मौके पर हर महिला चाहती है कि वह सबसे अलग और ग्लैमरस दिखे.

अगर आप भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो उनकी साड़ी लुक्स से आइडिया ले सकती हैं.

अक्षरा अक्सर ऐसे आउटफिट्स कैरी करती हैं जो ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ मॉडर्न टच भी देते हैं.

करवा चौथ पर लाल रंग शुभ माना जाता है. अक्षरा सिंह का रेड सिल्क लुक आपको ट्रेडिशनल और रॉयल अपील देगा.

अगर आप नाइट-लुक चाहती हैं तो सीक्विन साड़ी परफेक्ट रहेगी.अक्षरा सिंह का ग्लैमरस शिफॉन साड़ी लुक पार्टी वाइब्स देगा.

गोल्डन जरी और हैवी पल्लू वाली बनारसी साड़ी अक्षरा सिंह की फेवरेट है. इसे ट्रेडिशनल ज्वेलरी और सिंदूर के साथ पहनें ये करवा चौथ के लिए परफेक्ट लुक हो सकता है.

इस तरह का कॉन्ट्रास्ट लुक भी बहुत एलीगेंट दिखता है. इस तरह का लुक भी करवाचौथ पर आपको एक खूबसूरत लुक दे सकता है.