44 में भी 25 साल की लड़कियों को टक्कर देती हैं श्वेता तिवारी

3 Sep 2025

Credit:दीक्षा

टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 44 की उम्र में भी काफी यंग और खूबसूरत नजर आती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

ऐसे में जब श्वेता लोगों के सामने आती हैं तो कोई भी इस बात का यकीन नहीं कर पाता है कि वह 44 साल की हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता अपनी स्मार्ट ड्रेसिंग, ग्लोइंग स्किन और टोन्ड फिगर से 25 साल की एक्ट्रेसेज को भी टक्कर देती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अपनी फिटनेस को मेंटेन करने के लिए श्वेता तिवारी जिम में जमकर पसीना बहाती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इसके अलावा वह अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखती हैं. वह जंक फूड से दूरी और हेल्दी, होममेड फूड को अपनी डाइट में शामिल करती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता खुद को हाईड्रेट रखने के लिए खूब पानी भी पीती हैं जिससे उनकी स्किन हमेशा चमकदार दिखती है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इसके साथ ही श्वेता तिवारी स्किन केयर रूटीन को भी हमेशा फॉलो करती हैं. वह सुबह फेसवॉश के बाद चेहरे पर टोनर, सीरम मॉश्चराइजर और सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा