22 july 2025
टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
44 साल की श्वेता तिवारी ने अपनी फिटनेस और जिस तरह से बरकरार रखा है वह काबिले तारीफ है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता ने हाल ही में तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी ने येलो कलर का फ्लोरल प्रिंडेट ड्रेस कैरी किया है जिसका डिजाइन काफी स्टाइलिश है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी का ये ड्रेस ऑफिस वियर के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
ऐसे में अगर आप भी ऑफिस के लिए कुछ ऐसे आउटफिट की तलाश में हैं तो कुछ इस तरह का आउटफिट कैरी कर सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता ने लुक को कंप्लीट करने के लिए श्वेता ने न्यूड मेकअप के साथ बालों को खुला छोड़ा है और साथ ही हाई हील्स पहनी है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
इससे पहले श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपनी ये तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट स्टाइल आउटफिट पहना है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
साथ ही मेकअप, ओपन हेयर और बेली फुटवियर के साथ अपने इस लुक को सिंपल और सोबर रखा है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा