दिवाली पार्टी में श्वेता तिवारी के स्टाइलिश और ट्रेडिशनल आउटफिट आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आपका फिगर कर्वी है और दिवाली पार्टी के लिए स्टाइलिश ब्लाउज का आइडिया लेना चाहती हैं श्वेता तिवारी के वॉर्डरोब से आइडिया ले सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी का डीप वी-नेक ब्लाउज स्टाइल बहुत एलीगेंट और ट्रेंडी लगता है. यह अच्छी शेप देता है और बॉडी को स्लिम लुक देने में मदद करता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आप ग्रेसफुल और क्लासी लुक चाहती हैं तो फुल स्लीव्स ब्लाउज परफेक्ट चॉइस है. श्वेता अक्सर नेट और एम्ब्रॉयडरी वाले फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनती हैं, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
बोट नेक ब्लाउज हैवी बस्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह ब्रेस्ट को बैलेंस्ड लुक देता है और फिगर को अधिक फ्लैटरिंग बनाता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आप बोल्ड और ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो डीप बैक नेक ब्लाउज आजमा सकती हैं. श्वेता का यह स्टाइल फेस्टिव और वेडिंग लुक के लिए एकदम सही है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आपको ट्रेडिशनल और पार्टी वियर लुक चाहिए तो श्वेता की तरह सीक्विन या एम्बेलिश्ड ब्लाउज पहनें. यह हर ओकेजन पर ग्लैमरस दिखता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आपको मॉडर्न और वेस्टर्न टच पसंद है तो ऑफ-शोल्डर या थिन स्ट्रैप ब्लाउज आजमाएं. यह आपको स्टाइलिश और फैशनेबल लुक देगा.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा