चावल का पानी त्वचा के लिए वरदान से कम नहीं माना जाता है इससे स्किन में झुर्रियां भी कम होती हैं.
Credit:AI
आइए जानते हैं चावल के पानी से जुड़े फायदे जिससे आपकी स्किन हमेशा हेल्दी और ग्लोइंग नजर आएगी.
Credit:AI
चावल का पानी स्किन के लिए प्राकृतिक टोनर के रूप में काम करता है. चेहरे पर इसके इस्तेमाल से त्वचा में कसाव आता है और रंगत में निखार भी आता है.
Credit:AI
चावल के पानी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो आपकी त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचा सकता है.
Credit:AI
चावल के पानी में विटामिन-बी और सी पाया जाता है जो आपकी त्वचा को चमकदार बनाता है.
Credit:AI
चावल के पानी से सनबर्न को हटाया जा सकता है और यह जलन को भी कम करता है.
Credit:AI
एक्जिमा से परेशान लोग भी चावल का पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं,जिससे खुजली और सूजन दूर भागेगी.
Credit:AI
चावल के पानी का इस्तेमाल दो तरीके से किया जा सकता है. पहला आप एक बाउल में आधे घंटे तक कच्चे चावल को भिगा दें. फिर इसे छानकर बचे हुए पानी का इस्तेमाल रूई के साथ चेहरे पर करें.
Credit:AI
दूसरा तरीका है चावल को पानी में उबाल लें. इस दौरान पानी को छान लें और इसे ठंडा होने के बाद चेहरे पर अप्लाई कर लें.
Credit:AI