इन घरेलु टिप्स से स्किन की चिपचिपाहट करें दूर

30 August 2025

Credit: निष्ठा 

त्वचा पर चिपचिपाहट एक आम समस्या है, खासकर ऑयली स्किन वालों के लिए. पसीना, धूल-मिट्टी और अतिरिक्त तेल चेहरे को न सिर्फ चिपचिपा बनाते हैं बल्कि पिंपल्स और स्किन इरिटेशन का कारण भी बन सकते हैं.

ऐसे में कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय आपकी स्किन को फ्रेश, क्लीन और ऑयल-फ्री बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. कुछ घरेलु टिप्स से आप स्किन की चिपचिपाहट को आसानी से दूर कर सकते हैं.

गुलाब जल स्किन को टोन करता है और एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक देकर ऑयल बैलेंस करता है. दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें.

बेसन त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाता है जबकि दही उसे मॉइस्चराइज करता है. इस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाएं और चेहरे को चिपचिपाहट से बचाएं.

खीरा ठंडक देने के साथ-साथ स्किन से ऑयल निकालता है. खीरे का रस निकालकर रुई से चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो दें.

नींबू का रस त्वचा के पोर्स को क्लीन करता है और शहद बैक्टीरिया से बचाव करता है. दोनों को मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर मालिश करें.

टमाटर में मौजूद सिट्रिक एसिड त्वचा से ऑयल कंट्रोल करता है. टमाटर का रस सीधे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो दें.

मुल्तानी मिट्टी ऑयल को सोखने में बेहद असरदार है. इसे गुलाब जल में मिलाकर फेस पैक की तरह लगाएं और सूखने के बाद धो लें.

पुदीना एंटी-बैक्टीरियल होता है और त्वचा को ठंडक देता है. इसके पत्ते उबालकर ठंडा करें और दिन में 2 बार इससे चेहरा धोएं.