इन घरेलू उपायों से हटाएं चेहरे की डेड स्किन, चेहरे दिखेगा खिलाखिला

11 mar 2025

चेहरे पर जमी डेड स्किन आपके चेहरे को बेजान और रूखा दिखा सकती है. इसे हटाने और चमकदार, स्वस्थ त्वचा पाने के लिए स्क्रब करना एक कारगर तरीका है. स्क्रब से त्वचा तरोताजा, मुलायम और चमकदार हो सकती है.

Credit:AI

चीनी एक बेहतरीन प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है वहीं शहद त्वचा को नमी देता है. चीनी और शहद को समान मात्रा में मिलाएं और हल्के हाथों से चेहरे पर मालिश करें.  यह स्क्रब डेड सेल्स को हटाकर त्वचा को साफ और चमकदार बनाता है.

Credit:AI

बेसन त्वचा की गहराई से सफाई करता है, और हल्दी के एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को हानिकारक तत्वों से बचाते हैं. बेसन में हल्दी, दूध और शहद डालकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं, फिर इसे चेहरे पर लगाकर स्क्रब करें.

Credit:AI

आलू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं जो दाग-धब्बों और टैनिंग को कम करते हैं. आलू के रस में शहद मिलाकर स्क्रब बनाएं और 6-7 मिनट तक चेहरे पर हल्के से रगड़ें. यह त्वचा को निखारता है.  

Credit:AI

कॉफी ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करती है और नारियल तेल त्वचा को पोषण देता है. एक चम्मच कॉफी पाउडर और नारियल तेल को मिलाकर स्क्रब करें. यह त्वचा को साफ और कोमल बनाता है.  

Credit:AI

चंदन त्वचा को शीतलता देता है और दाग-धब्बों को हल्का करता है. चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर स्क्रब करें. यह त्वचा को स्वस्थ और चमकदार रखने में मदद करता है.

Credit:AI