ज्योतिष शास्त्र को हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है.
Credit: बिंज इमेज
मान्यता है कि ज्योतिष शास्त्र के नियमों का पालन करने से कई समस्याओं से राहत मिल सकती है.
Credit: बिंज इमेज
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नहाने के पानी में भी कुछ चीजे डालकर नहाने से काफी फायदा होता है.
Credit: बिंज इमेज
हफ्ते में दो दिन नहाने के पानी में नमक डालकर नहाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
Credit: बिंज इमेज
सोमवार को पानी में थोड़ा सा दूध डालकर नहाएं, ऐसा करने से मानसिक शांति आती है
Credit: बिंज इमेज
गुरुवार के दिन पानी में हल्दी डालकर नहाने से गुरु ग्रह मजबूत होता है.
Credit: बिंज इमेज
शुक्रवार के दिन पानी में गुलाब जल डालकर नहाने से शरीर मजबूत होता है.
Credit: बिंज इमेज
यहां दी गई पूरी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. यूपीतक इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Credit: बिंज इमेज