ऑफिस दिवाली पार्टी में पहनें पलक जैसे आउटफिट्स, हर कोई करेगा तारीफ

16 October 2025

Credit: निष्ठा 

दिवाली के मौके पर अगर ऑफिस में पार्टी रखी गई है तो यह एक बेहतरीन मौका है ट्रेडिशनल लुक में स्टाइलिश दिखने का. लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या पहनें जो ट्रेडिशनल भी लगे और ऑफिस के माहौल में एलिगेंट भी दिखे? इसका जवाब हैं पलक तिवारी के कुछ शानदार एथनिक लुक्स.

पलक ने हाल ही में कई ऐसे आउटफिट्स कैरी किए हैं जो यंग प्रोफेशनल्स के लिए एकदम परफेक्ट हैं. चाहे आप सिंपल सूट पहनना चाहती हों या शिमरी साड़ी, पलक का हर लुक क्लासी और ट्रेंडी है.  

पलक ने लाइटवेट सीक्वेंस साड़ी के साथ डीप वी-नेक और स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना है. ओपन हेयर, ब्रेसलेट और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ उनका लुक बेहद ग्रेसफुल लग रहा है. यह आउटफिट दिवाली की नाइट पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है.

पलक ने प्रिंटेड शरारा सूट को बड़े ही सिंपल और एलिगेंट अंदाज में स्टाइल किया है. यह लुक ऑफिस दिवाली पार्टी या फ्रेंड्स गैदरिंग के लिए आइडियल रहेगा. आप एंब्रॉयडरी वर्क या प्रिंटेड स्टाइल दोनों में से चुन सकती हैं.

पलक ने सिंपल लेकिन एलिगेंट ऑर्गेंज़ा फैब्रिक की एंब्रॉयडरी साड़ी पहनी है. इसके साथ उन्होंने ऑक्सीडाइज़्ड नेकलेस और बैंगल्स पहने हैं, जो लुक को ट्रेडिशनल और स्टाइलिश बनाते हैं. ये लुक कॉलेज गर्ल्स और यंग वुमन के लिए परफेक्ट है.

अगर आप सटल और क्लासी लुक चाहती हैं तो पलक का व्हाइट चिकनकारी सूट लुक परफेक्ट रहेगा. उन्होंने इसे चांदबाली डायमंड ईयररिंग्स के साथ पेयर किया है. यह ट्रेडिशनल लुक फेस्टिव ओकेजन के लिए एकदम सही है.

पलक का प्लेन अनारकली सूट लुक बहुत ही क्लासी और एलिगेंट है. आप भी फेस्टिव सीज़न में प्रिंटेड, एंब्रॉयडरी या प्लेन अनारकली सूट ट्राय कर सकती हैं. यह लुक पारंपरिक के साथ-साथ कम्फर्टेबल भी होता है.

एक्ट्रेस ने नेट की एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज पहना है, जो बहुत ही ट्रेंडी और यंग लुक देता है. यह आउटफिट ऑफिस पार्टी या फैमिली फंक्शन के लिए एक ग्लैमरस चॉइस हो सकती है.

दिवाली पार्टी में थोड़ा ग्लैम चाहती हैं? तो पलक का ये शिमरी साड़ी वाला लुक ट्राय करें। उन्होंने लाइटवेट झुमके, सटल मेकअप और चूड़ियों से इसे पूरा किया है, जो फेस्टिव वाइब देता है.