ऑरेंज पील फेस मिस्ट है आपकी स्किन के लिए गेम चेंजर

5 March 2025

Picture Credit: AI

फेस मिस्ट स्किन को हाइड्रेशन और ताजगी देता है, जिससे स्किन नमी और ग्लो से भर जाती है. यह मेकअप को सेट करने, प्रदूषण से बचाव और पोर्स को टाइट करने में भी मदद करता है.

Picture Credit: AI

ऑरेंज पील और गुलाब जल फेस मिस्ट: ऑरेंज के छिलके, गुलाब जल और पानी से बना यह फेस मिस्ट आपकी स्किन को नमी, सॉफ्टनेस और ग्लो देता है. गुलाब जल स्किन को शांत करने और ताजगी प्रदान करने में मदद करता है.

Picture Credit: AI

ऑरेंज पील और एलोवेरा फेस मिस्ट: यह मिस्ट ऑरेंज के छिलके और एलोवेरा जेल मिलाकर तैयार किया जाता है. यह फेस मिस्ट स्किन को मुलायम, हाइड्रेटेड और चमकदार बनाता है.

Picture Credit: AI

ऑरेंज पील और शहद फेस मिस्ट: ऑरेंज के छिलके और शहद से बना यह फेस मिस्ट स्किन को नमी और सॉफ्टनेस देता है, और शहद स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाता है.

Picture Credit: AI

ऑरेंज पील और नींबू फेस मिस्ट: : यह मिस्ट ऑरेंज के छिलके और नींबू का रस मिलाकर तैयार किया जाता है. आपकी स्किन को ताजगी, ग्लो और साफ़ बनाए रखता है. नींबू का रस स्किन के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है.

Picture Credit: AI

ऑरेंज पील और ग्रीन टी फेस मिस्ट: ऑरेंज के छिलके और ग्रीन टी बैग से तैयार यह मिस्ट आपकी स्किन को डैमेज से बचाता है और स्किन में निखार और चमक लाता है, क्योंकि ग्रीन टी के एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को प्रोटेक्ट करते हैं.

Picture Credit: AI

ऑरेंज के छिलके को उबालकर अर्क निकालें, फिर उसमें अपना मन चाहा प्रोडक्ट और पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करें.

Picture Credit: AI