नहीं पड़ेगी महंगे क्रीम की जरुरत, ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें ये ड्रिंक

13 Aug 2025

Credit: लक्की बंसल

आज कल के खराब लाइफस्टाइल और स्ट्रेस के चलते लोग स्किन प्रॉब्लम से परेशान रहते हैं.

ऐसे में चेहरे पर एजिंग के निशान, पिपंल, डॉर्क सर्कल्स, पिग्मेंटेशन जल्द ही नजर आने लगते हैं.

अगर आप भी स्किन से रिलेडेट इस समस्याओं से परेशान हैं तो हम आपको एक ऐसे हर्बल ड्रिंक के बारें में बताएंगे जिसे पीने के बाद आपको किसी भी महंगे क्रीम या ट्रीटमेंट की जरुरत नहीं पड़ेगी.

बता दें की इस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको मंगिष्ट (मैंगोस्टीन) और मुलेठी की जरूरत पड़ेगी.

ये हर्बल ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले आधा चम्मच मंगिष्ट पाउडर और आधा चम्मच मुलेठी पाउडर लें और फिर इसे 1.5 कप गर्म पानी में मिलाएं.

आप इसके अंदर सुखी हुई गुलाब की पंखुड़ियां भी शामिल कर सकती हैं.

फिर इसको दो से तीन मिनट तक ढक कर रख दें और पानी को छानकर रोज सुबह 3-4 हफ्तों तक पिएं.

इस ड्रिंक का नियमित रूप से सेवन करें ताकि आपकी आंतरिक और शारीरिक हेल्थ अच्छी हो सके.