बरसात का मौसम अपने साथ नमी और ठंडक तो लाता है, लेकिन ये आपकी त्वचा के लिए कई चुनौतियां भी लेकर आता है.
इस मौसम में स्किन की देखभाल में थोड़ी लापरवाही से मुंहासे, फंगल इंफेक्शन और ड्रायनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए जरूरी है कि आप बरसात में अपनी स्किन से जुड़ी कुछ खास गलतियों से बचें, ताकि आपकी त्वचा स्वस्थ, साफ और चमकदार बनी रहे.
बरसात में त्वचा अधिक नमी की वजह से संवेदनशील हो जाती है. बार-बार धोने से स्किन ड्राई और रूखी हो सकती है, जिससे स्किन की नेचुरल प्रोटेक्शन खत्म हो जाती है.
भीगी हुई चीजें और गंदगी चेहरे से सीधे संपर्क में आने पर बैक्टीरिया और फंगस का कारण बन सकती हैं. इससे स्किन इन्फेक्शन या दाग-धब्बे हो सकते हैं.
बरसात के मौसम में भारी क्रीम या तेलीय प्रोडक्ट्स स्किन के पोर्स को बंद कर सकते हैं. इससे मुंहासे और पिंपल्स बढ़ने का खतरा होता है.
मेकअप वाले चेहरे को बार-बार छूने से स्किन में बैक्टीरिया फैल सकता है. इससे इंफेक्शन और मुंहासे होने की संभावना बढ़ जाती है.
बारिश में त्वचा गीली रहना फंगल इंफेक्शन का कारण बन सकता है. इसलिए गीली स्किन को जल्दी सुखाना जरूरी है ताकि संक्रमण से बचा जा सके.
बरसात में भी शरीर को हाइड्रेट रखना जरूरी होता है. पानी पीने से स्किन अंदर से नमी बनी रहती है और त्वचा स्वस्थ दिखती है.
बरसात में भी सूरज की UV किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसलिए बाहर निकलते वक्त हल्का सनस्क्रीन लगाना आवश्यक है.