कच्चे दूध में मिलाकर लगाएं ये चीजें, चमक उठेगी त्वचा

27 July 2025

बाजार में मिलने वाले महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और केमिकल युक्त क्रीम्स की जगह अगर आप प्राकृतिक और साइड इफेक्ट फ्री उपायों की तलाश में हैं, तो आपके किचन में ही इसका समाधान मौजूद है.

खासतौर पर कच्चा दूध एक ऐसा नेचुरल स्किन टॉनिक है जो त्वचा को गहराई से पोषण देकर उसे निखारने में बेहद कारगर साबित होता है. अगर इसमें कुछ खास घरेलू चीज़ों को मिलाकर लगाया जाए, तो यह आपकी त्वचा को चमकदार बनाता है और दाग-धब्बे और टैनिंग जैसी समस्याओं से भी राहत देता है.

कच्चा दूध और हल्दी: हल्दी में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो त्वचा की गंदगी और संक्रमण को दूर करते हैं. जब इसे कच्चे दूध के साथ मिलाकर लगाया जाता है, तो यह त्वचा को मुलायम बनाता है और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है.

कच्चा दूध और बेसन: बेसन त्वचा से गंदगी और अतिरिक्त तेल को साफ करता है जबकि कच्चा दूध स्किन को पोषण और नमी प्रदान करता है. इस मिश्रण को लगाने से त्वचा साफ-सुथरी और चमकदार हो जाती है.

कच्चा दूध और शहद: शहद में नमी बनाए रखने वाले गुण होते हैं जो त्वचा को हाइड्रेट करते हैं. कच्चे दूध के साथ मिलाकर इसे लगाने से त्वचा नरम, कोमल और चमकदार बनती है, खासकर सूखी त्वचा वाले लोगों के लिए लाभकारी होता है.

कच्चा दूध और नींबू का रस: नींबू त्वचा को टोन करने और अतिरिक्त तेल कम करने में मदद करता है, वहीं कच्चा दूध त्वचा का pH संतुलन बनाए रखता है. यह मिश्रण तैलीय त्वचा के लिए उपयुक्त है और चेहरे की झुर्रियों को भी कम करता है.

कच्चा दूध और चंदन पाउडर: चंदन त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और लालिमा को कम करता है, जबकि कच्चा दूध त्वचा को नमीयुक्त और मुलायम बनाता है. इस फेस पैक का नियमित उपयोग त्वचा की रंगत निखारता है और दाग-धब्बों को कम करता है.