कॉम्बिनेशन स्किन के लिए घर पर बनाएं ये असरदार DIY फेस मास्क

12 March 2024

Picture Credit: AI

कॉम्बिनेशन स्किन वह स्किन टाइप है जिसमें चेहरे के कुछ हिस्से जैसे T-ज़ोन (माथा, नाक, और ठोड़ी) ऑयली होते हैं, जबकि गाल और बाकी हिस्से ड्राई या नॉर्मल रहते हैं. 

Picture Credit: AI

हनी और योगर्ट मास्क: 1 चमच हनी और 1 चमच योगर्ट मिलाकर फेस पर लगाएं. यह हनी से ड्राई एरिया को हाइड्रेट करता है और योगर्ट ऑइल कंट्रोल करता है.

Picture Credit: AI

एलो वेरा और नींबू मास्क: 1 चमच एलो वेरा जेल और 1 टीस्पून नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. एलो वेरा ड्राई स्किन को सूथ करता है, और नींबू ऑयली एरिया को कंट्रोल करता है.

Picture Credit: AI

ओटमील और हनी मास्क: 2 चमच ओटमील, 1 चमच हनी और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं. ओटमील इन्फ्लेमेशन को कम करता है, और हनी ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज करता है.

Picture Credit: AI

एवोकाडो और कोकोनट ऑयल मास्क: ½ पका हुआ एवोकाडो और 1 टीस्पून कोकोनट ऑयल मिक्स करके फेस पर लगाएं. एवोकाडो ड्राई स्किन को नर्म करता है और कोकोनट ऑयल ऑयली एरिया के लिए हल्का रहता है.

Picture Credit: AI

केला और हल्दी मास्क: ½ पका हुआ केला, 1 चुटकी हल्दी और 1 टीस्पून हनी मिलाकर फेस पर लगाएं. केला हाइड्रेशन देता है, और हल्दी ऑयल कंट्रोल करने में मदद करता है.

Picture Credit: AI