घर में नहीं आएंगी छिपकलियां, ट्राई करें ये आसान उपाय

23 May 2025

गर्मियों में अक्सर घरों की दीवारों पर छिपकलियां दिखाई देने लगती हैं, जो न सिर्फ डरावनी लगती हैं बल्कि कई बार गंदगी और संक्रमण का कारण भी बन सकती हैं.

Credit:AI

अगर आप भी इनसे परेशान हैं तो कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर इनसे छुटकारा पाया जा सकता है.

Credit:AI

कॉफी पाउडर और तंबाकू- कॉफी पाउडर में थोड़ी तंबाकू मिलाकर छोटी-छोटी गोली बना लें और घर के कोनों में रख दें. इसकी गंध से छिपकलियां दूर रहती हैं.

Credit:AI

नींबू और काली मिर्च स्प्रे- नींबू के रस में थोड़ी काली मिर्च मिलाकर उसका स्प्रे बना लें. इसे उन जगहों पर छिड़कें जहां छिपकलियां अक्सर दिखती हैं. यह उपाय उन्हें भागने पर मजबूर कर देगा.

Credit:AI

प्याज और लहसुन की गंध- छिपकलियां प्याज और लहसुन की गंध से दूर भागती हैं. इन्हें काटकर खिड़की या कोनों में रखने से फायदा मिलता है.

Credit:AI

अंडे के छिलके- अंडे के सूखे छिलकों को घर के उन हिस्सों में रखें जहां छिपकलियां आती हैं. वे इसकी गंध से डरती हैं और उस जगह से दूर रहती हैं.

Credit:AI

नेफथलीन बॉल्स- नेफथलीन बॉल्स का इस्तेमाल अलमारी, रसोई और कोनों में करने से छिपकलियां पास नहीं आतीं.

Credit:AI

इन आसान उपायों को अपनाकर आप बिना किसी केमिकल स्प्रे के छिपकलियों से छुटकारा पा सकते हैं.

Credit:AI