सितंबर में मौसम बदलता है और शरीर को इम्युनिटी व एनर्जी की ज़रूरत होती है. अंजीर इसमें कारगर साबित होता है.
अंजीर इम्युनिटी मजबूत करता है, जिससे बदलते मौसम की सर्दी-जुकाम और मौसमी संक्रमण से बचाव होता है.
इसमें फाइबर भरपूर होता है, जो पाचन को दुरुस्त रखता है और भारी-भरकम या तैलीय खाने से होने वाली गैस व कब्ज की समस्या को कम करता है.
अंजीर शरीर को नेचुरली डिटॉक्स करता है और स्किन पर मॉनसून के बाद आई थकावट व डलनेस को दूर करके ग्लो लाता है.
इसमें पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो ब्लड प्रेशर संतुलित रखते हैं और दिल की सेहत का ध्यान रखते हैं.
अंजीर में आयरन और मिनरल्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो थकान दूर करते हैं और शरीर को सक्रिय रखते हैं.
रात भर 2-3 अंजीर पानी में भिगोकर सुबह खाएं, बदलते मौसम में सेहत और एनर्जी दोनों बेहतर रहेंगी.