चमकदार स्किन के लिए ये घरेलू तरीका अपनाती हैं जया किशोरी

27 Oct 2025

Credit:दीक्षा

जया किशोरी कथावाचक, मोटिवेशनल स्पीकर और भजन गायिका हैं. लेकिन वह अपनी खूबसूरती की वजह से भी लोगों के बीच चर्चा में रहती हैं.

जया किशोरी कुछ समय पहले एक पोडकास्ट शो में पहुंचीं जहां उनसे पूछा गया कि आपके चेहरे पर इतना ग्लो कहां से आता है?

जया किशोरी ने हंसते हुए कहा कि 'पहला जेनेटिक्स और दूसरा ये कि जब आप अंदर से खुश होते हो तो बाहर से भी ग्लो करते हो'

जया किशोरी ने बताया कि वह बचपन से ही दही और बेसन से बने फेकपैक का इस्तेमाल चेहरे पर करती आ रही हैं.

इसके अलावा वह राइस वॉटर का भी इस्तेमाल चेहरे पर करती हैं.

जया किशोरी साफ चावल को पानी में उबालती हैं और पानी को जलने देने से पहले ही उसे गैस से नीचे उतार लेती हैं. ठंडा करके इस पानी को एक बोतल में भरकर रख लेती हैं.

राइस वॉटर को एक नेचुरल टोनर और ग्लो बूस्टर माना जाता है. इसमें ऐमिनो एसिड, विटामिन B और विटामिन E जैसे पोषक तत्व होते हैं जो त्वचा को अंदर से पोषण देकर उसकी नेचुरल चमक बढ़ाते हैं.