वर्दी पहनकर धाकड़ लगती हैं IPS अंशिका वर्मा

27 Oct 2025

Credit:दीक्षा

अंशिका वर्मा यूपी कैडर की चर्चित IPS अफसर हैं जो अपनी सादगी और सख्त रवैये दोनों के लिए जानी जाती हैं.

Credit:IPS अंशिका वर्मा/इंस्टा

जब भी अंशिका वर्दी में नजर आती हैं सोशल मीडिया पर उनके लुक की जमकर तारीफ होती है.

Credit:IPS अंशिका वर्मा/इंस्टा

IPS अंशिका का कॉन्फिडेंस और कमांडिंग पर्सनैलिटी देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ करते हैं.

Credit:IPS अंशिका वर्मा/इंस्टा

उनकी वर्दी में खिंचवाई गई तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं जिनमें उनका धाकड़ अंदाज साफ झलकता है.

Credit:IPS अंशिका वर्मा/इंस्टा

वर्दी के अलावा अंशिका वर्मा ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक भी कैरी करती हैं जिसमें वह ग्रेसफुल दिखती हैं.

Credit:IPS अंशिका वर्मा/इंस्टा

अंशिका ने 2020 UPSC CSE को बिना कोचिंग के पास किया था. अपनी दूसरी कोशिश में उन्होंने अखिल भारतीय रैंक (AIR) 136 प्राप्त की थी.

Credit:IPS अंशिका वर्मा/इंस्टा

अंशिका उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर की रहने वाली हैं और यहीं से उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की थी.

Credit:IPS अंशिका वर्मा/इंस्टा

अंशिका ब्यूटी विथ ब्रेथ का एक बेस्ट उदाहरण हैं. IPS अंशिका ने गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी से बीटेक किया है.

Credit:IPS अंशिका वर्मा/इंस्टा