वेट लॉस के लिए डाइट में शामिल करें ये सीड्स

7 mar 2025

वेट लॉस के लिए डाइट में कुछ खास सीड्स शामिल करना बेहद फायदेमंद हो सकता है. ये बीज पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, भूख को नियंत्रित करते हैं, मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं और फैट बर्न करने में मदद करते हैं.

Credit:AI

चिया सीड्स फाइबर और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं. ये पानी में भीगने पर जेल बनाते हैं, जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है और ओवरईटिंग कम होती है.  

Credit:AI

1-2 चम्मच चिया सीड्स को पानी, दही, स्मूदी या ओटमील में मिलाकर खाएं. इन्हें रातभर भिगोकर सुबह लेना सबसे अच्छा है.

Credit:AI

अलसी में फाइबर, ओमेगा-3 और लिग्नांस होते हैं, जो वजन कम करने, पाचन सुधारने और फैट मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करते हैं.  1-2 चम्मच भुने या पीसे हुए अलसी के बीज दही, सलाद, या पानी के साथ लें. इन्हें पीसकर खाना ज्यादा फायदेमंद होता है.

Credit:AI

कद्दू के बीज में प्रोटीन, हेल्दी फैट्स और मैग्नीशियम होता है, जो एनर्जी लेवल बढ़ाता है और भूख को कंट्रोल करता है. 1 मुट्ठी भुने हुए कद्दू के बीज स्नैक के तौर पर या सलाद में डालकर खाएं.

Credit:AI

सूरजमुखी के बीज विटामिन ई, हेल्दी फैट्स और फाइबर से भरपूर होते हैं, जो वेट लॉस के दौरान मेटाबॉलिज्म को सपोर्ट करते हैं. 1-2 चम्मच भुने हुए बीज स्नैक के रूप में या सूप/सलाद में मिलाकर खाएं.

Credit:AI

अगर आपको एलर्जी या पाचन की समस्या है तो पहले थोड़ी मात्रा में आजमाएं. प्रोसेस्ड या नमकीन बीजों से बचें; हमेशा कच्चे या हल्के भुने बीज लें. डाइट में बदलाव से पहले डाइटीशियन से सलाह लें.

Credit:AI