वेडिंग फंक्शन में पहन लिया इस तरह का लहंगा तो देखते रह जाएंगे लोग

2 feb 2024

फिल्म अभिनेत्रियों के डिजाइनर ड्रेसेस को देखकर हर कोई उनकी तरह कपड़ा पहनना चाहता है.

Credit:तमन्ना/इंस्टा

हालांकि बजट हाई होने की वजह से इसे हर कोई अफोर्ड नहीं कर पाता है.

Credit:तमन्ना/इंस्टा

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे लहंगे दिखाएंगे जिसे आप बजट के अंदर रिक्रिएट कर सकती हैं.

Credit:तमन्ना/इंस्टा

इस तस्वीर में तमन्ना पर्पल कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है.

Credit:तमन्ना/इंस्टा

इस लुक में तमन्ना रेड कलर के लंहगे में नजर आ रही हैं, जिसमें वह खूबसूरत दिख रही हैं.

Credit:तमन्ना/इंस्टा

बात करें इस तस्वीर की तो यहां एक्ट्रेस ने लाइट ग्रीन कलर का लंहगा कैरी किया है.

Credit:तमन्ना/इंस्टा

वहीं मेंहदी और संगीत फंक्शन के लिए आप इस तरह के लंहगा पहनकर खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.

Credit:तमन्ना/इंस्टा

इसके साथ ही आप कुछ इस तरह का इंडो-वेस्टर्न लुक ट्राई कर सकती हैं.

Credit:तमन्ना/इंस्टा

वहीं अगर आप एक सिंपल लुक की तलाश में हैं तो ये लुक बिल्कुल परफेक्ट साबित हो सकता है.

Credit:तमन्ना/इंस्टा