31 July 2025
राखी पर महिलाओं के अंदर उत्साह और उमंग होता है और इस दिन वह खूबसूरत दिखना चाहती हैं.
इस त्योहार पर अगर आप ट्रेडिशनल लुक कैरी करना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी के इन आउटफिटस से आइडिया ले सकती हैं.
हैंड प्रिंटेड ब्लू कलर का यह सूट एकदम आपके त्योहार को परफेक्ट बना देगा. इस तरह का लुक कैरी करके आप श्वेता तिवारी की तरह खूबसूरत दिख सकती हैं.
इस तस्वीर में श्वेता ने सिम्पल व्हाइट चिकनकारी सूट को पलाज़ो के साथ स्टाइल किया है आप भी इसे खुले बाल और झुमके पहनकर स्टाइल कर सकती हैं.
ऐलीगेन्ट दिखने के लिए आप इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं. प्लेन सूट के साथ कंट्रास्ट दुपट्टा आपके लुक को बेहद खास बना देगा.
त्योहार पर स्टनिंग दिखने के लिए आप यह फुल स्लीव्स का हैवी पीच कलर में चमकता हुआ सूट ट्राई कर सकती हैं.
रेड कलर का यह प्रिंटेड सूट बेहद कमाल का लग रहा है. अगर आप भी सिम्पल के साथ सुंदर दिखना चाहती हैं तो कुछ इस तरह का आउटफिट कैरी कर सकती हैं.
कॉटन का फ्लोरल डिजाइनर सूट आपको कम्फर्ट के साथ ऐलीगेन्स भी देगा. आप इसे हल्के मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं.