गर्मियों में स्किन को रखना है अच्छा तो आज से ही ये करें

23 June 2024

गर्मियों के मौसम में तेज धूप में भर निकलने से स्किन खराब हो जाती है.

credit:AI  

तेज धूप के कारण स्किन पर पिम्पल,खुजली,रेडनेस जैसी समस्या होती है ऐसे में कई लोग अलग अलग प्रोडक्टस या क्रीम का इस्तेमाल करते हैं.

credit:AI  

ऐसे में आज आपको स्किन के लिए बेस्ट घरेलू उपाय बताएंगे.

credit:AI  

मुल्तानी मिट्टी की तासीर ठंडी होती है ऐसे में मुल्तानी मिट्टी गर्मियों में स्किन के लिए जादू की तरह काम करती है.

credit:AI  

बता दें की मुल्तानी मिट्टी में आप गुलाबजल मिलकर फेस पर लगाएंगे तो स्किन काफी याची रहेगी.

credit:AI  

गर्मियों में फेस पर दही को भी लगा सकते हैं, दही स्किन को हाइड्रैट रखता है.

credit:AI  

एलोवेरा एक कूलिंग एजेंट है जो स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है, एलोवेरा खुजली और रेडनेस जैसी दिक्कतें नहीं होने देता है.

credit:AI