रक्षाबंधन पर चाहिए ग्लोइंग स्किन तो घर बैठे ऐसे करें फेशियल

6 Aug 2025

Credit:दीक्षा

अगर आप चाहती हैं कि रक्षाबंधन के दिन आपका चेहरा खिलाखिला नजर आए तो इसके लिए पार्लर जानें की जरुरत नहीं पड़ेगी.

यहां हम आपको कुछ घरेलू टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप घर बैठे फेशियल कर सकती हैं.

सबसे पहले आप अपने चेहरे को लाइट क्लींजर या कच्चे दूध की मदद से साफ करें. आप बेसन में थोड़ा सा दूध और गुलाबजल मिलाकर भी क्लींजर बना सकते हैं.

क्लींजर के बाद चेहरे को एक्सफोलिएट करें. इससे आपकी डेड स्किन हट जाएगी और चेहरा चमकदार दिखाई देगा.

एक्सफोलिएशन के बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल अप्लाई करें. एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन में नमी बनाए रखते हैं.

इसके बाद स्टीम लें. इससे चेहरे के बंद पोर्स खुल जाते हैं जिससे आपकी त्वचा की गहराई से सफाई होती है.

चेहरे पर भाप लेने के लिए एक बड़े आकार के बर्तन में पानी उबाल लें और इसमें रोज वॉटर मिला लें. अब अपने चेहरे को बर्तन के पानी से थोड़ा ऊपर रखकर तौलिए से ढ़क लें और 20 मिनट तक भाप लें.

इसके बाद चेहरे पर बेसन, दही, हल्दी, शहद को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर अप्लाई कर लें. फिर 20 मिनट बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें.

इस फेस पैक के बाद चेहरे पर टोनर लगाएं और कुछ देर बाद विटामिन सी से भरपूर सीरम को अप्लाई कर लें.